ऐसे 19 देश जहां वोट नहीं करने वाले को मिलती है सजा!

नई दिल्ली। किसी भी लोकतंत्र में चुनाव उसका सबसे मजबूत स्तंभ माना जाता है. इसके लिए वोटिंग एक अहम हिस्सा माना जाता है. भारत में वोट न देने वाले पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. लेकिन दुनियाभर में तकरीबन 19 ऐसे देश हैं जहां वोट न देने पर सजा काटनी पड़ती है.

जिन देशों में वोट देना जरूरी है उसमें ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, ब्राजील, इक्वाडोर, तुर्की, चिली, अर्जेंटीना, बेल्जियम, चिली, फिजी, साइप्रस, कांगो, पेरू, उरुग्वे और स्विट्जरलैंड शामिल हैं. यहां गौर करने वाली बात ये है कि दुनियाभर में 33 ऐसे देश है जहां वोटिंग करना जरूरी होता है, लेकिन इनमें से 19 ऐसे देश हैं जहां वोटिंग न करने पर सजा मिलती है.

सिंगापुर में जो मतदाता वोट नहीं करता है उसके वोटिंग राइट्स छीन लिए जाते हैं. ब्राजील में वोट नहीं करने पर पासपोर्ट जब्त कर लिया जाता है. एक देश तो ऐसा है जहां वोट न देने पर सैलरी ही वापस ले ली जाती है.

Exit mobile version