अनवर ढेबर और नितेश को 14 दिन की न्यायिक रिमांड,  त्रिपाठी और त्रिलोक की 4 दिन की ईडी रिमांड मंजूर

रायपुर। अनवर और नितेश की 14 दिनों की ईडी की रिमांड पूरी होने के बाद, अदालत ने उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने के आदेश दिए हैं। जबकि ED की मांग पर एपी त्रिपाठी और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को चार दिन की और रिमांड मंजूर की गई है।

कथित शराब घोटाले के मामलें में चारों अभियुक्त अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, एपी त्रिपाठी और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया। साथ ही मामले से जुड़े दस्तावेज को भी कोर्ट में पेश किया गया। 

क्या है पूरा मामला 

6 मई को शराब घोटाले में कारोबारी अनवर ढेबर की गिरफ़्तारी करने के बाद ED ने कोर्ट में रिमांड पेपर में दावा किया था की छत्तीसगढ़ की 800 सरकारी दुकानों में 30 से 40 प्रतिशत अवैध देसी शराब बेची गई. सरकार के करीबी नेता, अधिकारीयों और व्यापारियों ने अवैध सिंडिकेट के जरिये दो हजार करोड़ का घोटाला किया है. घोटाले के किनपिन आईएएस अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर मुख्य कलेक्शन एजेंट की भूमिका में थे.

Exit mobile version