Uncategorized

Koreya: हाथी की दस्तक, सूंड में लपेटकर युवक को फेंका, घायल हुआ युवक, इलाज जारी

कोरिया। (Koreya) जिले के भरतपुर विकासखण्ड के मुख्यालय जनकपुर से लगे पचवारपारा इलाके में एक हाथी अचानक पहुंच गया। शौच करने गए एक युवक का सामना हाथी से हो गया। जबकि दूसरा युवक अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रहा।

(Koreya) अपनी सूंड से हाथी ने युवक को कुछ दूर पर फेंक दिया। जिससे युवक घायल हो गया और वहां से किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल हुआ। घायल युवक का इलाज भरतपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। जिसकी हालत खतरे से बाहर है।  युवक की कमर जांघ के अलावा सिर में हल्की चोट आई है।

(Koreya) घटना की जानकारी मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुँचा और ग्रामीणों से सतर्क रहने की बात कही । जनकपुर रेंज के बड़काडोल अमराडंडी और पतवाही के इलाके में हाथी घूम रहा है जहाँ फसलों को नुकसान पहुँचा रहा है ।

Related Articles

Back to top button