Video: शिक्षा के मंदिर का हाल! देखिए नशे में धुत शिक्षक का ये वीडियो….देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

अविनाश @कोरबा (Video) कोरबा पोड़ी उपरोड़ा के एक ऐसा शिक्षक जिसकी करतूत देख आप दांतो तले उंगली दबा लेंगे। जो स्वयं शराब पीने का दावा कर रहा है और स्कूल में शराब के नशे में पाया गया है। जिसे शायद अपने आला अधिकारियों का जरा भी ख़ौफ़ नही है।

जी हां, विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम बरतराई के प्राइमरी स्कूल में पदस्थ दारूबाज शिक्षक शशिकांत कंवर स्वयं शराब पीने की बात कह रहे हैं।अब जिले में ऐसे शराबी शिक्षको की बदौलत शिक्षा का स्तर किस मुकाम पर होगा यह सहज ही समझा जा सकता है।

Kanker: रोजाना पति करता था झगड़ा और मारपीट, परेशान होकर 5 माह की गर्भवती पत्नी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, आरोपी पति गिरफ्तार

(Video) विकासखंड शिक्षा अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा के नाक तले शिक्षको की ऐसी दशा बेहद ही शर्मनाक है जो स्कूल की मर्यादा तार तार करने के साथ बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं।

Exit mobile version