Assam: जब टोकरी लेकर मजदूरों की तरह चाय की पत्तियां तोड़ती नजर आई प्रियंका….ट्वीट कर लिखी ये बात

गुवाहाटी। (Assam) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी असम दौरे पर है. असम दौरे का आज उनका दूसरा दिन है. बता दें कि असम में विधानसभा चुनाव है. इधर तारीखों के ऐलान के बाद कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए असम चुनावी रैलियां कर रही है. (Assam) वहीं प्रियंका गांधी असम में जमकर रैलियां कर रही है. साथ ही लोगों से मुलाकात भी कर रही है. मंगलवार को असम के तेजपुर में प्रियंका गांधी वाड्रा की बड़ी जनसभा होनी है.
(Assam)जनसभा से पहले प्रियंका गांधी ने मंगलवार को महिला चाय बागान मजदूरों से मुलाकात की. यहां भी प्रियंका गांधी का अलग अंदाज दिखा, वो यहां पर टोकरी लेकर मजदूरों की तरह चाय की पत्तियां तोड़ती हुईं नज़र आईं. असम में चाय बागान के मजदूरों का मुद्दा बड़ा रहता है, ऐसे में प्रियंका गांधी यहां पर पहुंची हैं.
प्रियंका गांधी ने इस दौरान ट्वीट भी किया, उन्होंने लिखा असम की बहुरंगी संस्कृति ही असम की शक्ति है. असम यात्रा के दौरान लोगों से मिलकर महसूस किया कि लोग इस बहुरंगी संस्कृति को बचाने के लिए वे पूरी प्रतिबद्धता से तैयार हैं. अपनी संस्कृति और विरासत बचाने के लिए असम के लोगों की लड़ाई में कांग्रेसी पार्टी उनके साथ है. জয় আই অসম