छत्तीसगढ़रायपुर

सड़क हादसे में आबकारी अधिकारी की मौत,पत्नी की हालत गंभीर, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकराई, फिर खेत में पलटी

बिलासपुर। सड़क हादसे में आबकारी अधिकारी की मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई। जिसे रायपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार सड़क से उतरकर खंभे से जा टकराई। फिर खेत में पलट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। आबकारी विभाग के अधिकारियों के माध्यम से परिजनों को दी गई है। 

काेटा स्थित वेलकम डिस्टलरी में आबकारी अधिकारी विष्णु साहू(32) की पोस्टिंग थी। शनिवार को वे अपनी पत्नी भूमिका साहू(31) को लेकर रायपुर जा रहे थे।  हिर्री क्षेत्र के भोजपुरी टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित कार सड़क से उतरकर खंभे से जा टकराई। इसके बाद कार खेत में जाकर पलट गई। हादसे में कार सवार आबकारी अधिकारी विष्णु साहू और उनकी पत्नी को गंभीर चोटे आई थी। आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी हिर्री पुलिस को दी। इस पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सरगांव अस्पताल भेजा। यहां पर डाक्टरों ने अधिकारी को मृत घोषित कर शव चीरघर भेज दिया। वहीं, उनकी पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

Related Articles

Back to top button