कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker को मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, हल्की बारिश की संभावना

कांकेर

विनोद साहू@कांकेर। भारत मौसम विज्ञान विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र कांकेर द्वारा जारी मध्यम अवधि के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अगले पांच दिनों में कांकेर जिले के कुछ स्थानों पर 22 से 24 अप्रैल को हल्की वर्षा होने की संभावना है। आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने के साथ ही अधिकतम तापमान 37.0 से 39.0 डिग्री से. न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री से., सुबह की हवा में 80-90 प्रतिशत और शाम की हवा में 40-50 प्रतिशत आर्द्रता तथा आने वाले दिनों में हवा दक्षिण/ दक्षिण-पश्चिम दिशाओं से 4.0-5.0 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की सम्भावना है। सभी किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि, मृदा संरचना में सुधार हेतु वर्षा पश्चात जुताई करें गिलकी, लौकी, तरबूज व खरबूज के रोपण हेतु यह उपयुक्त समय है। उद्यानिकी फसल मुख्यतः फल उद्यान (बाग) लगाने के इच्छुक किसान गड्ढे (1×1×1 मीटर) तैयार कर सौर उपचार हेतु खुले रखकर धूप दिखायें, साथ ही फल वृक्षों के उन्नत किस्मों का चयन करें स पशुओं को खिलाने हेतु सूखे चारे तथा अनाज ,खाद से भरे बोरों को सुरक्षित स्थान पर ढक कर रखें।

Related Articles

Back to top button