Chhattisgarh

पत्नी ने ससुराल जाने से मना किया; युवक टॉवर में चढ़ा, पुलिस ने पत्नी को बुलाया, तब नीचे उतरा

दुर्ग। दुर्ग जिले में बुधवार को हाईवोल्टेज ड्रामा स्थानीय रहवासियों काे देखने को मिला। दुर्ग निवासी युवती को उसका पति ससुराल वापस लेने के लिए आया। युवती ने मना कर दिया, तो युवक शराब पीकर टावर में चढ़ गया और मामला फिल्मी हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और युवक की पत्नी पहुंची और समझाइश दी। युवक ने टॉवर के उपर से अपनी शर्त मनवाई और फिर नीचे उतरा। युवक को अफसर समझाइश दे रहे है।

दुर्ग पुलिस के अनुसार युवक होरीलाल (35) अपने सुसराल गनियारी गांव अपनी पत्नी को लेने आया था, जहां दोनों के बीच झगड़ा हो गया। पत्नी के जाने से मना करने पर होरीलाल ने और शराब पी और फिर बिजली टावर पर चढ़ गया। ससुराल वालों ने जब उसे नीचे उतारने की कोशिश की, तो नशे में धुत होरीलाल टावर की ऊंचाई पर चढ़ता गया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे समझाया। आरक्षक कुंदन सिंह ने युवक को शांत करने के लिए प्यार से उसे समझाया, लेकिन वह नहीं माना।

फिर पुलिस ने युवक की पत्नी को बुलवाया और जब पत्नी ने होरीलाल से कहा कि वह उसके साथ घर जाने के लिए तैयार है, तब जाकर वह टावर से नीचे उतरा। बताया गया कि टावर पर चढ़ने के बाद होरीलाल वहां से कूदने की धमकी दे रहा था, जिससे ससुराल वाले और पुलिसवाले काफी चिंतित हो गए थे। गनीमत रही कि वह हाई वोल्टेज लाइन के संपर्क में नहीं आया, वरना उसकी मौत हो सकती थी। पुलिस ने युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया और मामले को शांत कराया।

Related Articles

Back to top button