बीजापुर

Chhattisgarh: खबर छत्तीसी में प्रकाशित खबर पर पूर्व सीएम ने किया ट्वीट, आरक्षकों के आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री बघेल पर साधा निशाना, लिखा- हर वर्ग सड़क पर आंदोलन कर रहा, सीएम बेफिक्र होकर चुनाव में व्यस्त

रायपुर। (Chhattisgarh)बीजापुर में हथियार छोड़कर आंदोलन कर रहे आरक्षकों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है। ट्वीट कर उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए लिखा कि सीएम भूपेश बघेल बेफिक्र होकर चुनाव में मस्त हैं, छत्तीसगढ़ का हर वर्ग सड़क पर आंदोलन कर रहा है। वादाखिलाफी के विरोध में पुलिसकर्मी और सहायक आरक्षक अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्व सहायता समूह सब में आक्रोश है। सब परेशान हैं,सब हैरान है।

बता दें कि राजधानी में पुलिसकर्मियों के परिवारवालों से हुई मारपीट के बाद से बीजापुर के सहायक आरक्षक, गोपनीय सैनिक और होम गार्ड्स आंदोलन कर रहे थे। हथियार छोड़कर अपनी मांगों पर अड़े थे। आंदोलन को समाप्त कराने के लिए एसपी और अधिकारियों ने जवानों को समझाइश दी। लेकिन किसी प्रकार का कोई हल नहीं निकला। और जवान अपनी मांगों पर अड़े रहे।

Related Articles

Back to top button