Korea: विचाराधीन कैदी की मौत से आखिर जेल में क्यों मचा हड़कंप?…देखिए


प्रसेनजीत साहा@कांकेर। (Korea) जिला जेल में एक विचाराधीन कैदी की आज सुबह मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि उसे गुरुवार की शाम स्वास्थ्य खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हार्ट अटैक की वजह से मौत होना बताया जा रहा है, कैदी की अचानक मौत से जेल में हड़कंप मच गया ।
(Korea)छबिलाल दर्पट्टी कोरर थाना क्षेत्र के गांव चिल्हाटी में एक छेड़छाड़ की घटना का आरोपी था, जिसका मामला सीजीएम कोर्ट में विचाराधीन था। छबिलाल की गुरुवार की शाम अचानक सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद जेल प्रबंधन ने उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था, आज सुबह छबिलाल की हार्ट अटैक से मौत हो गई, कोरोना के कहर के बीच कैदी की मौत से जेल में बंद अन्य कैदियों में हड़कंप मच गया था,
Chhattisgarh: पूर्व मुख्यमंत्री के आरोपों पर विकास तिवारी का पलटवार, कहा- भाजपा कार्यालय और कवर्धा निवास के जमीन की नाप करवाए प्रदेश सरकार
(Korea)हालांकि छबिलाल को कोरोना संक्रमण होने से जेलर ने इनकार किया है। जेलर खोमेंद्र मंडावी ने बताया कि एक माह पहले ही सभी कैदियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था, जिसमे सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी । शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
403299 696416Methods for dilution antimicrobial susceptibility beadlets for beagles that grow aerobically-fifth edition. 682911
178850 247011I genuinely treasure your function , Wonderful post. 473963