टमाटर की कीमत पर कब लगेगी लगाम? 120 नहीं.. अब 160 रुपये किलो तक पहुंचा भाव

भोपाल

बे-मौसम और लगातार तेज बारिश ने सब्जियों की पैदावार पर बुरा असर डाला. इसके चलते लगभग सभी सब्जियां महंगी हुई हैं, लेकिन सबसे ज्यादा टमाटर की कीमतों में आग लगी है. पैदावार कम होने और बारिश के चलते फतल खराब होने से मांग के मुताबिक, इसकी सप्लाई नहीं हो पा रही है. इस वजह से टमाटर की कीमतें हर बीतते दिन के साथ बढ़ती ही जा रही हैं. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भोपाल के विठ्ठल मार्केट में टमाटर का भाव पहले ही सबसे ज्यादा 140 रुपये किलो था, जो रविवार को 160 रुपये तक पहुंच गया. टमाटर की फसल खराब होने के चलते यहां की मंडियों में ये बेंगलुरु से आ रहा है. थोक मार्केट की बात करें तो टमाटर का भाव 2200 से 2300 रुपये प्रति कैरेट चल रहा है.

टमाटर के साथ अन्य सब्जियां भी महंगी

भोपाल में टमाटर का भाव 160 रुपये तक पहुंच गया है, तो वहीं देश के अन्य राज्यों में भी ये 120 से 135 रुपये प्रति किलो के हिसाब से रिटेल में बिक रहा है. टमाटर के अलावा प्याज, आलू, बैंगन, अदरक और हरी मिर्च-हरा धनिया भी कीमत के मामले में रफ्तार पकड़े हुए हैं. मिर्च और धनिया भी थोक मार्केट में 125 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही हैं. रिपोर्ट में भोपाल के रहने वाले राम तिवारी नामक व्यक्ति के हवाले से कहा गया कि टमाटर के दाम (Tomato Price) आसमान छू रहे हैं, हमने टमाटर को सब्जी में शामिल नहीं किया है और लगता है कुछ दिनों के लिए टमाटर छोड़ना पड़ेगा.

Exit mobile version