नेता प्रतिपक्ष ने राम मंदिर दर्शन पर उठाया सवाल, तो बीजेपी ने दिया जवाब

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो चुका है..इस दौरान राम मंदिर दर्शन पर सवाल उठाया गया..नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने भाजपा सरकार को घेरते हुए भगवान राम से जुड़े स्थलों के विकास को लेकर भी सदन में सवाल पूछा…इस सवाल पर बीजेपी विधायकों ने आपत्ति जताई. बता दे कि..विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने अयोध्या में राम मंदिर दर्शन के दौरान बेर भेंट किए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि…बेर का सीजन तो अभी नहीं हैं..प्रदेश में कही भी बेर नहीं मिल रहे हैं…या वो शिवरीनारायण हो या रायपुर…
बावजूद इसके अयोध्या बेर कहां से ले गए..,. डॉ. महंत ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने रामजी के जहां-जहां चरण पड़े थे, ऐसे 75 स्थानों का चयन किया था. हमारी सरकार ने दस स्थानों पर काम शुरू किया था. इसके साथ उन्होंने सवाल किया कि भाजपा की सरकार आने के बाद सात महीनों में क्या किसी भी स्थान में एक ईंट भी रखा? राजेश मूणत सहित अन्य भाजपा विधायकों ने इस पर आपत्ति जताई. राजेश मूणत ने कहा कि जनता ने आपको बता दिया छत्तीसगढ़ में क्यों हारे.