
संदेश गुप्ता@धमतरी। शहर के सदर बाजार मार्ग के खुले मैदान पर रखी कार पर अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी।
मिली जानकारी के अनुसार सदर बाजार मठ मंदिर के पीछे खाली मैदान में पार्किंग के तौर पर रोज आसपास के लोग कार पार्क करते हैं, जहां गुरुवार को खड़ी कार पर आग लग गई।
बताया जा रहा कि कार धमतरी निवासी निशान गांधी की है, जोकि कार को लगभग एक घंटे पहले ही पार्किंग में लाकर पार्क किया था और जिसके बाद अचानक लोगों ने कार से धुआं निकलते देखा तो, आसपास के लोगों ने तत्काल कार मालिक को सूचना दिया।
साथ दमकल की टीम को भी सूचना दिया, लेकिन दमकल के आने से पहले कार के सामने का हिस्सा भभक रही थी, जिसके बाद दमकल की टीम पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया।
वही पार्क में खड़े किए कार मालिकों ने बताया कि जिस कार में आग लगी थी, उस कार के आसपास भी और कार खड़ी की गई थी, जिसको आसपास की सहयोग से तत्काल उस कार को हटाया गया, लोगो ने बताया कि अगर समय पर दमकल की टीम और आसपास के लोग सहयोग नहीं करते तो,धमतरी शहर के बीच सिटी में बड़ा घटना हो हो सकता था,लेकिन समय पर आग को काबू में पा लिया गया।