Airport पर उर्फी जावेद ने दिखाया टशन, बैकलेस ब्लाउज और शिफॉन की पेस्टल ग्रीन साड़ी में आई नजर, कश्मीरा शाह के स्टेटमेंट पर…..

मुंबई। उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. वह इंडस्ट्री में कई स्टाइलिस्ट्स और डिजाइनर्स के लिए फोटोशूट भी कराती नजर आती हैं. यूजर्स भी उर्फी को उनके लुक के लिए अक्सर ट्रोल करते नजर आते हैं. हाल ही में उर्फी जावेद को एयरपोर्ट पर सिजलिंग अवतार में देखा गया. बैकलेस ब्लाउज और शिफॉन की पेस्टल ग्रीन साड़ी में उर्फी इतराती नजर आईं. बालों को बन में बांधा हुआ था और हैवी मेकअप किया था. डार्क कलर का ग्लॉस लगाया हुआ था. पैपराजी के कैमरे में जब उर्फी अपने इस सिजलिंग अवतार में कैप्चर हुईं तो उन्होंने कश्मीरा शाह के स्टेटमेंट का जवाब देते हुए पहले तो ताली बजाई और कहा कि मैं अभी वापस जा रही हैं, फोटो क्लिक करवाकर.
उर्फी जावेद को लेकर कश्मीरा ने कहीं थी ये बात
कश्मीरा ने कहा कि उर्फी को आखिर जानता कौन है? इंस्टाग्राम पर उर्फी भले ही पॉपुलर हों, लेकिन रियल लाइफ में नहीं हैं. इसपर उर्फी ने कश्मीरा को मुंहतोड़ जवाब देते हुए अपनी बात रखी थी. अब एक बार फिर कश्मीरा शाह ने उर्फी से पंगे लिए और कहा कि वह एयरपोर्ट पर केवल फोटो क्लिक कराने जाती हैं और वहां से वापस आ जाती हैं. कश्मीरा के स्टेटमेंट पर पलटवार करते हुए उर्फी ने कहा कि पहले तो ताली बजाई और कहा कि मैं अभी वापस जा रही हैं, फोटो क्लिक करवाकर.