बीजापुर
Bijapur: 100 से अधिक जवानों के हत्याओं में शामिल नक्सली गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 8 लाख रुपए का इनाम, सुक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

बीजापुर। (Bijapur) सुकमा के ताड़मेटला, कसालपाड, बुरकापाल जैसे बड़ी घटनाओं में शामिल 8 लाख का इनामी PLGA का न.01 सक्रिय नक्सली को गिरफ्तार करने में सुरक्षाबलों को सफलता हासिल हुई है। थाना तररेम से जिला बल, एसटीएफ एवं सीआरपीएफ 222 के संयुक्त बल पटेलपारा , गोलगुण्डा की ओर निकली थी।
(Bijapur) 2010 से 2021 के मध्य शहीद हुए 127 जवानों के साथ मुठभेड़ व नक्सल हमले में शामिल था। सीरियल ब्लास्ट, मुठभेड़, एम्बुश लगाकर हमले में भी शामिल रहा।
Mahasamund : हाथियों का आतंक, दो अलग-अलग गांवों के 2 लोगों को कुचलकर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत
(Bijapur) नक्सली के विरुद्ध थाना आवापल्ली में गिरफ्तारी के बाद बीजापुर न्यायालय में पेश किया गया। एसपी कमलोचन कश्यप ने जानकारी दी ।