धमतरी
Lockdown में छूट क्या मिली….मनमानी पर उतरे व्यापारी..प्रशासन के नियमों को ताक पर रखकर कर रहे व्यवसाय

विश्वनाथ गु्प्ता@धमतरी। (Lockdown) कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश के 28 जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसे में 15 मई को खत्म होने वाले लॉकडाउन धमतरी प्रशासन ने आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। लेकिन कुछ छूट के साथ। उससे एक दिन पहले कलेक्टर ने व्यवसायिों के साथ बैठक की थी। जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा हुई थी। और कुछ राहत के साथ सभी दुकानों को खोलने की अनुमति जारी की गई। यहां कुछ व्यवसायी लॉकडाउन के नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं और दाये बाये नियम को फॉलो करना तो दूर कोविड नियमो के भी पालन नहीं कर रहे। व्यापारी अपनी मनमानी करते हुए दुकान का संचालन कर रहे हैं। ऐसे में प्रशासन व्यापारियों पर किस प्रकार की कार्रवाई करती है, यह देखना होगा।