बीजापुर

Bijapur: कैम्प के विरोध में ग्रामीण हुए लामबंद , फ़ायरिंग में तीन लोगों की गई जान , आईजी का दावा मारे गए नक्सली

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। (Bijapur) जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। सिलगेर में स्थापित नए कैंप के विरोध में गोलीबारी हुई है। गोलीबारी में 3 ग्रामीणो के मारे जाने की खबर है। बता दें कि ग्रामीण नए कैंप को लेकर विरोध में जुटे हैं। कुछ दिन पहले भी जवानों और ग्रामीणो के बीच झूमाझटकी हुई थी। जिसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े थे। आईजी सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि नक्सलियों ने कैंप पर हमला किया है। पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है।

गौरतलब है कि हफ्तेभर पहले सिलगेर गांव में कैम्प खोला गया है। ये वहीं इलाका है। जहां 22 जवानों की शहादत हुई थी। दरअसल हमेशा से कैम्प का विरोध नक्सली करते आए हैं , ग्रामीण डर की वजह से नक्सलियों के कहने पे विरोध करते हैं । कैम्प खुलने से से नक्सलियों का बहुत नुक़सान होता है । उनका मूव्मेंट कम होने लगता है । इसलिए नक्सली इसका ग्रामीणों द्वारा विरोध करवाते हैं

Related Articles

Back to top button