कांग्रेस विधायक का नोटो के गद्दी के साथ वीडियो वायरल होने पर आप पार्टी नेता ने क्या कहा…जानिए

हृदेश केसरी@बिलासपुर। कांग्रेस के चंद्रपुर विधायक और पाली थानाखार के कांग्रेस विधायक का पैसे के मामले का वीडियो वायरल होने पर आप पार्टी के नेता से प्रतिक्रिया लिया गया तो उनका कहना था की चुनाव के समय में ऐसे मामले उजागर होते हैं इसमें चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए और सरकार को भी इस मामले में गंभीरता लेना चाहिए लाखों रुपए चुनाव के समय में चुनाव के खर्च के लिए पैसा को क्षेत्र में भेजा जाता है मगर पाली थानाखार लोगों के काम दिलाने के ऐवेज लाखों रुपए लिए थे परंतु उन पैसों के लिए पीड़ित उनके चक्कर लगा रहे हैं ऐसा भी वीडियो वायरल हुआ था इसमें सरकार और चुनाव आयोग को संज्ञान लेने की जरूरत है।

Exit mobile version