राजनीति

West Bengal Election 2021: ‌BJP ने जारी की 57 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे मिला टिकट

कोलकाता। West Bengal Election 2021 के लिए बीजेपी ने आज पहले और दूसरे चरण के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. बीजेपी ने 57 सीटों के लिए उम्मीदवारों घोषित किए है. ममता बनर्जी को कांटे की टक्कर देने के लिए नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी को टिकट दिया गया है.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. West Bengal Election 2021अरुण सिंह ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति ने 57 सीटों के लिए नामों पर अपनी मुहर लगाई है. नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी को टिकट दिया गया है. वह नंदीग्राम से ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. वहीं क्रिकेटर से नेता बने अशोक डिंडा को भी टिकट दिया गया है.

West Bengal Election 2021इससे पहले शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस ने 291 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. साथ ही कांग्रेस, लेफ्ट और आइएसएफ गठबंधन ने भी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था.

Related Articles

Back to top button