अन्य

त्योहारों पर ‘ भरत राम सेवा दल ‘ ने किया खास कार्यक्रम , रामायण से सम्बंधित पूछे गए सवाल, श्री राम के आदर्शों का दिया गया संदेश

ग़ाज़ियाबाद। दिल्ली से सटे इंदिरापुरम में पारम्परिक तरीके से दीपावली का पर्व मनाया गया , भरत राम सेवा दल इंदिरापुरम द्वारा शक्ति खंड – ३ में आयोजित इस कार्यक्रम की खासियत ये रही कि इसमें धर्म से सम्बंधित प्रतियोगिता आयोजित की गई , धर्म और संस्कार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रामायण और धर्म से सम्बंधित सवाल पूछे गए, और जीतने वालों को तुरंत पुरुष्कार देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का उद्देश्य श्री राम के आदर्श पुत्र और आदर्श भाई के चरित्र को बच्चों तक पहुँचाना है , ताकि वे अच्छे पुत्र, अच्छे भाई, अच्छे राजा, अच्छे नागरिक बनकर परिवार और समाज में सकारात्मक भूमिका निभा सकें ,

कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिन स्वर्णकार, राहुल सोनी, सुन्दर डंगवाल , रोहित शर्मा , दीप भास्कर , मनोज शर्मा राजेश्वर सिंह , मनीष , लोकेश कुमार , रोहित गुप्ता , देवी सिंह बिष्ट , विक्कु राज, प्रियंका गुप्ता , गरिमा तोमर , डॉक्टर मेघा सिंघल, डी. एस. विष्ट , अधिवक्ता कमल सिंह , नीलम त्यागी, अंजलि सोनी , कीर्ति स्वर्णकार , सिन्दूरी देवी , सावित्री देवी , ईशा, राकेश पोद्दार, नितिन त्रिवेदी, आर. के यादव, मोहित शुक्ला, दिनेश शरीन , ऍम के शर्मा , विजय , रणधीर, अंकित शर्मा , वी जी माथुर , प्रवीण श्रीवास्तव, महेश जुयाल, अनिल शर्मा, राहुल झा, रजत शर्मा, मनोज सिंह, नितिन पराशर , कामना त्रिवेदी , मीता पोद्दार, बेबी सिंह, पूनम यादव, अशोक त्यागी, रविंदर कुमार, मोहित अग्रवाल, जय प्रकाश शर्मा, सचिन जैन, विनीत, अरविन्द, अशोक सुन्द्रियाल , प्रमोद डोभाल ने अहम् भूमिका निभाई ,

इस कार्यक्रम में समर्थ सोनी, देवर्ष पोद्दार ,काव्या खोशला , भविष्य तोमर , वंश सोनी , अनंत त्रिवेदी , छवि , सुजॉय, अनिशा पोद्दार, गगन दीप सिंह , कार्तिक, अभ्योदय बोस, रमन दीप, लक्ष्य शास्त्री, सूरज, ऋषभ, अंशिका और अन्य बच्चों द्वारा बड़ों के सानिध्य में एक 12 फ़ीट के रावण के पुतले का निर्माण किया गया, आयोजकों ने श्री राम की झांकी लगाई गई , जिसमें बुराई पर सच्चाई की जीत को प्रदर्शित किया गया, साथ ही रावण के अहंकार को लंका के विनाश का कारण बताया गया , और मुख्य आयोजक सचिन स्वर्णकार द्वारा विभिन्न झांकियों के माध्यम से राम चरित्र से बच्चों को अवगत कराया गया, और मन के रावण को दहन करने और श्री राम चरित्र अपनाने का सन्देश दिया गया .

मर्यादा पुषोत्तम भगवान् श्री राम की आरती के बाद उत्साह भरे संगीत के बीच सभी स्थानीय निवासियों द्वारा एक दिया शहीदों के नाम से जलाया गया , इस दौरान भारतीय सेना के वीरों और शहीदों को याद किया गया , साथ ही लोगों ने जोश के साथ जय श्री राम के नारे लगाए और मिटटी के परम्परागत दिए जलाकर श्री राम का स्वागत किया , वरिष्ठ समाजसेवी श्री धरमवीर जी द्वारा दोहे और चौपाइयों के माध्यम से श्री राम के आदर्शों को परिभाषित किया जिसे लोगों ने खूब सराहा , इस कार्यक्रम में बच्चों को बहुत मज़ा आया, बीच बीच में रामायण और हिन्दू धर्म और दीपावली विषय पर बड़ों और बच्चों से सवाल किये गए, और उन्हें पुरुस्कृत किया गया , प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों और युवाओ में भगवान राम के आदर्शों और चरित्र की शिक्षा देना था,

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी श्री विनोद त्यागी , ने दशहरा , दीपावली के महत्त्व को बच्चों को समझाया और बच्चों को प्रोत्साहित किया, शक्ति खंड – ३ के निवासियों और वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ. शरद गोयल , डॉ. जितेंद्र गौर, और वसुंधरा निवासी राजकुमार और इनके साथियों ने कार्यक्रम की सराहना की, वरिष्ठ समाजसेवी श्री डी एस बिष्ट ने कहा भारतीय परम्परा को जिन्दा रखने के लिए हर क्षेत्र में ऐसे आयोजन होना चाहिए .

हम सभी जानते हैं कि भगवान राम ने रावण पर विजय पाई थी और अपना वनवास खत्म कर अयोध्या वापस लौटे थे। अयोध्यावासियों का हृदय अपने परम प्रिय राजा के आगमन से प्रफुल्लित हो उठा था। श्री राम के स्वागत में अयोध्यावासियों ने घी के दीपक जलाए। कार्तिक मास की सघन काली अमावस्या की वह रात्रि दीयों की रोशनी से जगमगा उठी। इसकी वजह से भारत में कार्तिक मास की पूर्णिमा को दिवाली का त्योहार मनाया जाता है,

पिछले कई वर्षों से भरत राम सेवा दल, इंदिरापुरम में दशहरा और दीपावली पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करता रहा है, जिसमें महिलाओ के लिए डांडिया , गरबा , रंगोली प्रतियोगिता , बच्चों के लिए दिया पेंटिंग, ड्राइंग कॉम्पिटिशन, और बच्चों और बड़ों के लिए रामायण से सम्बंधित और धार्मिक सवाल जवाब ( क्विज ) का आयोजन किया जाता है , इस वर्ष रंगोली में प्रथम पुरुष्कार पलक शर्मा को मिला, ड्राइंग के लिए विहान को प्रथम पुरुष्कार मिला .

आने वाले समय में ” भरत राम सेवा दल ” स्थानीय दुकानदारों के विकास के लिए ‘लोकल फॉर वोकल’ जागरूकता अभियान शुरू करने जा रहा है, भरत राम सेवा दल का सन्देश है कि ” अपना सभी सामान अपने आस पास के दुकानदारों से ही खरीदें. , हमारे अपनों के और अपने शहर के विकास के लिए यह जरूरी है . “

केवल वही सामान ऑन लाइन खरीदें जो आपके शहर में न मिलें . या बाजार में बहुत महंगे हों ….’लोकल फॉर वोकल’ जागरूकता अभियान में शक्ति खंड , नीति खंड और ऑरेंज काउंटी, ए टी एस एडवांटेज और अन्य सोसाइटी के लोगों के भाग लेने की भी संभावना है,

Related Articles

Back to top button