छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम का शुभारंभ, 3 वर्ष से अधिक के बच्चों के लिए बलवाड़ी का संचालन, 2030 के तहत तीन महत्वपूर्ण घोषणाएं

रायपुर। (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन बालदिवस के अवसर पर आज राजधानी रायपुर में जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम का (Chhattisgarh) शुभारंभ करते हुए छत्तीसगढ़ को स्कूली शिक्षा के विजन डॉक्यूमेंट 2030 के तहत तीन महत्वपूर्ण घोषणाएं की-

Big Breaking: राज्यपाल ने झीरम जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी, मीडिया को दी जानकारी

1.स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की तर्ज पर गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप विद्यालय संचालित किए जाएंगे।

2.तीन वर्ष से अधिक आयु समूह के छोटे बच्चों के लिए बालवाड़ी का संचालन कर उन्हें पूर्व प्राथमिक शिक्षा प्रदान की जाएगी।

3. (Chhattisgarh) कक्षा नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान की जाएगी ताकि बच्चे अपनी पढ़ाई के साथ साथ किसी विधा विशेष में हुनर अर्जित कर सकें।

बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं इस पर आपका क्या कहना है?

देखिए लगातार जो बड़े नेता हैं नक्सलियों के या तो गिरफ्तार किए जा रहे हैं या उनकी मृत्यु हो रही है इसमें झारखंड में भी इनके बड़े नेता पकड़े गए दूसरा छत्तीसगढ़ के बॉर्डर में गडचिरोली में जो नक्सली नेता सहित 26 नक्सली की मौतें हुई और बस्तर में भी रमन्ना और जो नक्सली नेता है उसकी मृत्यु से उनके प्रथम पंक्ति के नेता अब निश्चित रूप से नक्सली मूवमेंट अब प्रभावित होगा और बहुत जल्दी नक्सलियों को कंट्रोल करने में हम सफल होंगे।

स्वच्छता में छत्तीसगढ़ को इस बार भी प्रथम पुरस्कार मिला है

स्वच्छता को लेकर छत्तीसगढ़ को फिर इस बार प्रथम पुरस्कार मिला है और हमारे हमारे मंत्रीगण और महापर्व जाएंगे तो यह हमारे जनप्रतिनिधि हमारे अधिकारी और हमारी स्वच्छता जो दीदी लोग हैं जो मेहनत कर रही हैं उसका रिजल्ट है और आम नागरिकों को मैं बधाई देना चाहता हूं स्वच्छता के प्रति जो जागरूकता छत्तीसगढ़ के लोगों ने दिखाई है उसका यह परिणाम है कि राष्ट्रीय स्तर पर हम पुरस्कार ले रहे हैं

Related Articles

Back to top button