जर्जर सड़क पर बुलेट चलाकर दीपक बैज ने दिखाया सरकार को आईना, कांग्रेस करेगी जन आंदोलन की तैयारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सड़कों की खराब हालत को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने शनिवार को केशकाल से जगदलपुर तक की करीब पांच किलोमीटर लंबी जर्जर सड़क पर खुद बुलेट चलाकर जनता की परेशानी को उजागर किया। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा, “हम आज मोटरसाइकिल से उस सड़क पर जा रहे हैं जो पिछले पांच महीनों से खराब है। आप हेलिकॉप्टर से जाते हैं, इसलिए सड़कें नहीं दिखतीं। यह वीडियो सरकार को हकीकत दिखाने के लिए है।”
वीडियो में बैज ने सड़क पर गड्ढों, कीचड़ और धूलभरी स्थिति को दिखाते हुए कहा कि जनता इन सड़कों से रोज गुजरती है और उन्हें हर दिन परेशानी झेलनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के कारण क्षेत्र के लोग नाराज हैं।
कांग्रेस ने इस मुद्दे को जन आंदोलन के रूप में उठाने की तैयारी की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी जिलों, नगर और ब्लॉक अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों की खराब सड़कों की पहचान कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पार्टी के सभी मोर्चा, संगठन और प्रकोष्ठों को सक्रिय कर दिया गया है ताकि आंदोलन को व्यापक बनाया जा सके।
दीपक बैज ने कहा, “कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगी। जनता को बेहतर सड़कें और सुरक्षित यात्रा का अधिकार मिलना चाहिए। यह सिर्फ राजनीति नहीं बल्कि जनजीवन का सवाल है।” उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस जनता की आवाज को बुलंद करती रहेगी और जब तक सड़कों की मरम्मत नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।





