Violation Of Rules: सितारों ने तोड़ा नियम, सुरेश-रंधावा की गिरफ्तारी, पार्टी के दौरान पुलिस ने मारी रेड

मुंबई। (Violation Of Rules) कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए मुंबई के एक क्लब में पार्टी कर रहे 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार होने वाले पूर्व क्रिकेटर सुरेश नैना गायक गुरु रंधावा समेत अन्य लोग शामिल थे. हालांकि सुरेश रैना और गुरु रंधावा को जमानत मिल गई. इसके अलावा मुंबई पुलिस ने कुछ महिलाओं को भी गिरफ्तार किया. (Violation Of Rules) लेकिन इनके बारे में पुलिस कोई जानकारी नहीं दे रही है.
(Violation Of Rules) जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट के पास मौजूद JW मैरियट होटल के क्लब में पार्टी चल रही थी. जिसमें कोरोना नियमों का उल्लंघन हुआ. जानकारी के मुताबिक नाइट कर्फ्यू के बाद भी इस क्लब में बेहद हाई प्रोफाइल पार्टी चल रही थी. मुंबई में नाइट कर्फ्यू लागू है. इसके बाद क्लब में तड़के करीब साढ़े तीन बजे छापा मारा गया.
बाकी सितारे क्लब के पिछले दरवाजे से भागे
मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक सुरेश रैना को छोड़कर बाकी सितारे क्लब के पिछले दरवाजे से भाग गए. सुरेश रैना समेत इन सेलिब्रिटीज के खिलाफ IPC की धारा-188, 269 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है.