छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)

प्रशासन की लापरवाही का नतीजा..हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर

विनोद साहू@कांकेर। नरहरपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहवासी गंदा पानी पीने के लिए मजबूर है पानी की टंकी फूटी हुई है व पानी टंकी फूटने के वजह से मकानों के दीवालों मे पानी का सीपेज़ हो रहा है। तो वही पानी गंदा आता है। जिससे कॉलोनीवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाउसिंग बोर्ड के रहवासियों ने अधिकारियों से लगातार पानी की टंकी फूटने की व गंदा पानी कि समस्या को बताया है व इसकी शिकायत लगातार रहवासी करते आ रहे हैं,लेकिन निराकरण के लिए कोई पहल नहीं हो रही है। गंदा पानी पीने से संक्रामक बीमारियां फ़ैल सकती है व हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहवासी बिमारी से ग्रसित हो सकते है!

नलों से आता है गंदा पानी

हाउसिंग बोर्ड के रहवासियो ने बताया कि नलों से गंदा पानी आता है जो कि पानी पीने योग्य नहीं है। इसे देखते हुए रहवासी 300 मीटर दूर पैदल चलकर बोर का पानी पीते है. इस सम्बन्ध मे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहवासियों ने कई बार शासन प्रशासन को इसकी शिकायत की है मगर अब तक समस्या का निराकरण नहीं हुआ है!

अब देखना यह होगा कि शासन प्रशासन इस ओर ध्यान केंद्रित करते है या नहीं!

Related Articles

Back to top button