छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नववर्ष की सभी प्रदेशवासियों को दी बधाई, कहा- नूतन वर्ष में विकास और प्रगति पथ पर अग्रणी भूमिका निभाएंगे

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नववर्ष की सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नूतन वर्ष पर पथ अंत्योदय, लक्ष्य अंत्योदय और प्रण अंत्योदय। नया वर्ष छत्तीसगढ़वासियों के जीवन में नया उत्साह, नई उमंग के साथ ही सक्षम भविष्य की उम्मीदों पर खरे उतरने का सार्थक वर्ष साबित होगा। मेरा प्रयास है कि छत्तीसगढ़ नूतन वर्ष में विकास और प्रगति पथ पर अग्रणी भूमिका निभाएगा। नए साल में प्रदेश के अधो-संरचनात्मक ढांचे को और अधिक मजबूत बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि विकसित छत्तीसगढ़ की संकल्पना मूर्तरुप ले सके। आप सभी प्रदेशवासियों को नववर्ष 2024 की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।