बीजापुर

Arbitrary: सीईओ के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश, लगाए कई गंभीर आरोप, नहीं तो….

दंतेश्वर कुमार@भोपालपटनम। (Arbitrary) मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज बंजारे (डिप्टी कलेक्टर) को हटाने सरपंच संघ और सचिव संघ ने उन्हें सीईओ जिला पंचायत पोषण चंद्राकर को ज्ञापन सौंपा है।

सरपंच संघ व सचिव संघ ने ज्ञापन में डिप्टी कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर द्वारा सरपंच को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

(Arbitrary)अभी तक किसी काम का प्लानिंग नहीं किये हैं और हर कार्य में बाधा पहुंचा रहे हैं। कोविड 19 के संकटकाल के समय शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का संचालन ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है।  साथ ही योजना के बारे में गलत जानकारी कलेक्टर बीजापुर को लिख के दे रहे हैं ।

National: अल-कायदा के 9 आतंकी गिरफ्तार, रच रहे थे हमले की साजिश, खुलेंगे कई राज

(Arbitrary)सीईओ बंजारे द्वारा 3 महीने बीत जाने के बाद भी आजतक कोई बैठक नहीं ली गई है। समस्त ग्राम पंचायतों हुए निर्माण कार्य में त्रुटि निकालकर भुगतान नहीं दिया जा रहा है. फिर नोटिस दिया जाता है.

स्वयं कार्य करके भ्रस्टाचार करने का निर्णय ले रहे हैं । सीईओ जनपद पंचायत के रवैये के कारण क्षेत्र मेँ ग्रामीण विकास बाधित होगा । हमारी मॉग पूरा नही करगे तो आंदोलन मे उतर जाएंगे ।

Related Articles

Back to top button