दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। जिले में मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी…माओवादियों ने धारदार हथियार से वारकर उसे मौत के घाट उतारा, फिर शव को फेंककर फरार हो गए..इस दौरान शव के पाच से पर्चा भी बरामद किया गया था…जिसमें मुखबिरी का आरोप लगाया गया था…मामला ग्राम पुतकेल का हैं,…फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है…