गांव के दबंगों ने महिला को किया आग के हवाले, हालत गंभीर

गुना. मध्य प्रदेश के गुना के धनेरिया गांव से सामने आया है यहां एक आदिवासी महिला को जिंदा जलाने की कोशिश की गई। आग से झुलसी महिला को आनन-फानन में प्राथमिक इलाज देकर भोपाल रेफर किया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

थाने पहुंचा महिला का पति अर्जुन सहरिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार पीड़िता के पति ने 23 जून को जान को खतरे में बताते हुए एसपी ऑफिस में आवेदन दिया था। जिसमें लिखा गया कि उन्हे गांव के इन दबंग लोगों से जान का खतरा है।

गौरतलब है कि एसपी ऑफिस में आवेदन देने से पहले बमोरी थाने में भी अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने उस पर ध्यान नहीं दिया। कुछ महीनों पहले भी यही आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की थी। जिसकी एफआईआर थाने में दर्ज है।

Exit mobile version