राजनीति
केंद्रीय मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे पर विजय शर्मा का बयान, कहा- ‘लॉ एंड ऑडर की होगी समीक्षा बैठक
‘
रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं…इसे लेकर प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि…केंद्रीय गृह मंत्री का आज आगमन होगा। लॉ एंड ऑर्डर पर चर्चा की जाएगी..नक्सल कार्रवाई और आत्मसमर्पण पर भी चर्चा की जाएगी…वहीं महिलाओं के खिलाफ छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे अपराध मामले में गृह मंत्री ने कहा कि..रायगढ़ मामले की जांच पुलिस कर रही है…पुलिस ने तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार किया..पुलिस मॉनिटरिंग की आवश्यकता है. महादेव सट्टा एप की जांच सीबीआई करेंगी …इस पर उन्होंने कहा कि…महादेव एप का मामला सीबीआई को सौंपा जाएगा… अनेक राज्यों का मामला है और कई दोषी भारत के बाहर रहते हैं…महादेव मामले में सभी स्थिति स्पष्ट हो सकें..