
अनिल गुप्ता@दुर्ग. मोबाइल के बकाया रकम की वसूली को लेकर 15 वर्षीय बच्चे के साथ मारपीट और उसके अपहरण करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में घटना में उपयोग किये गये धारदार हथियार और स्विफ्ट कार को भी जब्त कर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
वीओ 1- प्रशिक्षु आईपीएस वैभव बैंकर ने इस पूरे घटना के संबंध में जानकारी देते हुये बताया है, की 15 जून की शाम एमएम मोबाईल के संचालक दीपक और उसके तीन अन्य दोस्तो ने रिसाली सेक्टर के 15 वर्षीय आदित्य को अपने साथ स्विफ़्ट कार में बिठाकर ले गये और मोबाईल फोन के बकाया रकम को लेकर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। बच्चे की माँ ने नेवई थाने में जब आकर शिकायत दर्ज कराई। तब आरोपियों की पतासाजी करने के लिए विशेष टीम बनायी गई। जिसके कारण घटना के चंद घँटों में ही आरोपियों को ग्रिफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 3 नग धारदार हथियार और वारदात में उपयोग किये स्विफ्ट कार को भी जब्त कर लिया गया है।