कबीर धाम(कवर्धा)जिले
Video: धान खरीदी केंद्र में जब फर्जी FCI अधिकारी बनकर पहुंचे 4 से 5 की संख्या में युवक…जानिए किसानों ने क्या किया…

संजू गुप्ता@कवर्धा। धान खरीदी केंद्र में दबिश देने एक साथ 4 से 5 की संख्या में युवक फर्जी FCI अधिकारी बनकर पहुंचे। वहां पहुंचकर उपार्जन केंद्र में धान का चेकिंग किया. अपने आप को साहब बोलवाने किसानों पर दबाव डाला। FCI अधिकारी की प्रूफ नहीं देने पर आक्रोशित किसानों ने उन्हें खदेड़ा। धान चेकिंग के नाम पर वसूली करने सभी युवक पहुंचे थे। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ है। युवक अजीत चंद्राकर अपनी पहचना मुंगेली जिले के लगरा गांव का FCI अधिकारी बता रहा है। यह मामला पंडरिया के कुंआमालगी का है।