मिथुन चक्रवर्ती का सरकार पर सीधा हमला, ममता बनर्जी को बताया बंगाली हिंदुओं के लिए खतरा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में भड़की हिंसा के बीच भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोला है।
मिथुन ने कहा, “ममता बनर्जी अब बंगाली हिंदुओं के लिए खतरा बन चुकी हैं। लोग बेघर हैं, राहत शिविरों में खिचड़ी खा रहे हैं। उनका क्या दोष है?” उन्होंने ममता पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने का आरोप भी लगाया। मिथुन चक्रवर्ती ने साफ कहा कि राज्य में सांप्रदायिक तनाव के लिए भाजपा नहीं, बल्कि ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं। “वो समुदायों के बीच जहर घोल रही हैं, ताकि खुद को ‘सेवियर’ के तौर पर पेश कर सकें।” उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल में भाजपा की भूमिका शांतिपूर्ण समाधान की है, जबकि सरकार खुद बेकाबू हो चुकी है।
ममता ने BSF और BJP पर मढ़ा आरोप
वहीं बुधवार को इमामों की सभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा एक प्री-प्लांड साजिश थी। उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें भाजपा, BSF और केंद्रीय एजेंसियों की मिलीभगत है। ममता ने कहा कि “बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश में बुलाकर दंगे करवाए गए।” उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधते हुए कहा, “वो सबसे बड़े भोगी हैं, बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन खुद के राज्य में क्या हो रहा है, उन्हें नहीं दिखता।”
SIT बनी, 9 अफसरों की टीम करेगी जांच
राज्य पुलिस ने मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच के लिए SIT का गठन किया है। इस टीम में 9 अधिकारी शामिल होंगे और इसकी अगुवाई मुर्शिदाबाद रेंज के DIG करेंगे। आपको बता दे, कि 15 अप्रैल को सामने आई एक खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, इस हिंसा में बांग्लादेश के दो कट्टरपंथी संगठन JMB (जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश) और ABT (अंसारुल्लाह बांग्ला टीम) की भूमिका सामने आई है।