Crime: सैफ ने मारा शाहरुख को चाकू, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार..पढ़िए
उपेन्द्र त्रिपाठी@बिलासपुर। (Crime) सरकंडा पुलिस ने जान से मारने के प्रयास से चाकूबाजी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल शुक्रवार को मुरुम खदान अशोकनगर का रहने वाला शाहरुख खान सरकंडा से अपनी मोटरसाइकिल में सब्जी लेने अशोकनगर आया। वहां अपने दोस्त फैजल से रुक कर बात करने लगा। (Crime) इसी दौरान मुरुम खदान के रहने वाले शैफ ने उसकी पत्नी पर गलत नजर देखने के आरोप पर गाली गलौज की और शाहरुख पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। प्राथी के पेट पर दो बार घातक वार किया और फरार हो गया।
घटना के बाद इलाके में फैली सनसनी
(Crime) इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सरकंडा थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता को इसकी सूचना दी गई, जिस पर प्रभारी ने तत्काल जानकारी मिली और पुलिस वाहन से ही अस्पताल रवाना किया। आला अधिकारियों के निर्देश पर आरोपित सैफ अली खान तलाश शुरू की।
Corona: पूर्व मुख्यमंत्री की कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी, संपर्क में आए लोगों से की ये अपील
खंडहर नुमा मकान से गिरफ्तार हुआ सैफ
मुखबिर की सूचना पर सैफ अली खान को खमतराई के खंडहर नुमा मकान में छिपा होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम जब पहुंची आरोपित भागने का प्रयास करने लगा।जिस पर सरकंडा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। कड़ी पूछताछ पर शैफ ने अपना जुर्म कबूल किया और लोहे का धारदार हथियार जब्त किया। आरोपित के खिलाफ भादवि की धारा 307 के तहत वैधानिक कार्रवाई की गयी।
Income Tax रिटर्न भरने की फिर बढ़ी तारीख, अब इस तारीख तक भर सकते हैं रिटर्न