कबीर धाम(कवर्धा)जिले

Video: एक सप्ताह से धधक रहा भोरमदेव अभयारण्य का जंगल, कुंभकर्णी नींद में सो रहा वन विभाग

संजू गुप्ता@कवर्धा। जिले के जंगल में आगजनी की घटना नहीं थम रही है। वन अमला भी आग बुझा पाने में नाकाम है। एक सप्ताह से भोरमदेव देव अभयारण्य का जंगल धधक रहा है। वन विभाग कुंभकर्णी नींद में सो रहा है।

जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। लापरवाही के चलते ईमारती लकड़ी व औषधियों को नुकसान पहुंच रहा है। आगजनी से वन्यप्राणियों के लिए भी खतरा है।

Related Articles

Back to top button