छत्तीसगढ़

Video: आबकारी मंत्री पर सवार हुईं देवी! माता को प्रसन्न करने जमकर झूमे

रायपुर। दोरनापाल अंतर्गत शीतला माता मेला में शिरकत करने पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा मौजूद रहे इसी दौरान मौरी और नगाड़े की धुन शुरू हो गई. कई लोग इस धुन में नाचते नजर आए जिन्हें सामान्य रूप से देवियां आती है. इसी दौरान कुछ ही देर में मंत्री कवासी लखमा भी इसी धुन पर नाचते नजर आए. उन्होंने मोर पंख लेकर पारंपरिक तरीके से देवी को प्रसन्न करने का भी प्रयास किया.

इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने मंत्री लखमा का वीडियो मोबाइल पर कैप्चर कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

3 दिन लगता है मेला
दोरनापाल के शीतला माता मंदिर में 3 दिवसीय मेले का आयोजन होता है. इस मेले में आसपास के 58 गांव के देवी-देवता सिरहा-गुनिया शामिल होते हैं. मेले में शामिल होने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री और कोंटा विधायक कवासी लखमा भी पहुंचे थे.

Related Articles

Back to top button