जिले

Video: जान जोखिम में डालकर रेलवे फाटक पार कर स्कूल जाते बच्चे, रेलवे और प्रशासन ने किया नजरअंदाज


बिपत सारथी@मरवाही। गौरेला में स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर पढाई करने को जाने को मजबूर नजर आ रहे है। दरअसल गौरेला में पेड्रारोड रेलवे स्टेशन के उस पार अमरकंटक की दिशा में गौेरेला के वार्डो सहित पास के गांवों के बच्चे गौरेला की स्कूलों में पढाई करने आते हैं। पहले अमरकंटक रोड में रेलवे फाटक था जिसको बंद करते हुये यहां एक अंडरब्रिज और एक फ्लाईओवर बनाया गया। पर अंडरब्रिज में अक्सर गंदा पानी भरे होने के कारण इससे पैदल आना जाना बेहद मुश्किल होता है तो वहीं ओवरब्रिज का रास्ता लंबा होने के कारण शॉर्टकट के चक्कर में स्कूली बच्चे पैदल ही पटरियां पार करके पढाई के लिये आने आने को मजबूर हैं।

कई सारी पटरियां एक साथ बिछी है जिनमें से किसी से भी ट्रेन एवं मालगाड़ियों का आना जाना होता है। ऐसे में अचानक ट्रेन आने पर बच्चों का पटरियों पर और किनारे पर खड़े होकर ट्रेन निकलने का इंतजार करना पड़ता है। रे

रेलवे और प्रशासन दोनों ही इस प्रकार के नजारों और अप्रिय घटना की आशंका को नजरअंदाज कर रहा है और परिजन भी बच्चों पर ध्यान नहीं दे रहे जिसके कारण किसी भी वक्त अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है….

Related Articles

Back to top button