Video: नवरात्रि के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रतनपुर महामाया मंदिर पहुंचे, विधिवत पूजा अर्चना की, प्रदेश के लिए मांगी खुशहाली।

मनीष@बिलासपुर। बुधवार को बिलासपुर के महामाया मंदिर रतनपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माता के दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ मंत्री रविंद्र चौबे और कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। विधिवत तरीके से नवरात्र की पूजा अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि वह हर नवरात्रि महामाया मंदिर आते हैं और इसी परंपरा को बनाए रखते हुए उन्होंने आज रतनपुर महामाया मंदिर के दर्शन किए हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को बिलासपुर के रतनपुर महामाया मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने माता के दर्शन कर विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की, कैबिनेट मंत्री की मौजूदगी में जहां यह धार्मिक कार्यक्रम किया गया, वहीं बड़ी संख्या में बिलासपुर कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी यहां मौजूद रहे। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, ग्रामीण अध्यक्ष विजय केसरवानी और अन्य की मौजूदगी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंदिर में माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की और बताया कि, किस तरह से वे हर नवरात्रि को महामाया मंदिर आया करते हैं और उसी परंपरा को कायम रखते हुए उन्होंने आज वे आज यहां माता के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। और अब यहां से खैरागढ़ के लिए रवाना होंगे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के पूछे गए कई महत्वपूर्ण सवालों का बड़ी सहजता से जवाब दिया। विशेष रूप से उन्होंने अयोध्या बी राम जन्मभूमि के बारे में चर्चा की, साथ ही राम गमन वन पथ और पर्यटन विभाग के इस योजना को लेकर चल रहे काम की सराहना की। मुख्यमंत्री ने रतनपुर प्रवास के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से भी चर्चा की और मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर विचार विमर्श भी किया।