अन्यछत्तीसगढ़

Video: बलौदाबाजार की नर्स वर्षा गोडाने की त्याग , समर्पण और सेवा भावना की कहानी सुन कर भावुक हुए मुख्यमंत्री , उनकी सेवा भावना को किया सैल्यूट

रायपुर। (Video) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक-एक कर नर्स बहनों से कोरोना संकट काल के दौरान उनकी सेवाओं और अनुभव के बारे में सुना। बलौदाबाजार के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पलारी में कार्यरत नर्स वर्षा गोंड़ाने की सेवा और कोरोना महामारी के चलते परिजनों को खो देने की आपबीती सुनकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भावुक हो गए। नर्स वर्षा गोंड़ाने ने बताया कोरोना संक्रमण के कारण उनकी सास और ननद की मृत्यु हो गई। वह स्वयं और उनके दोनों बच्चे भी कोरोना संक्रमित हुए, अब वह सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं। (Video) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रूधें गले से नर्स वर्षा गोंड़ाने को ढांढस बधाते हुए उनकी सेवा और कर्तव्य परायणता की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने परिजनों को खोने के बाद भी आपने हिम्मत और हौसले के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है। उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।

Related Articles

Back to top button