Video: पानी-पानी छत्तीसगढ़, पुल से ऊपर तक बह रहा पानी, जान जोखिम में डाल लोग कर रहे पार, प्रशासन बेसुध
अंकित सोनी@सूरजपुर। (Video) जिले मे बीते एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में जिले के दुरस्थ अंचलों के नदी नाले उफान पर है, तो वही लापरवाही बरतने वालो पर निगरानी रखने वाले कोई नहीं है।
(Video) दरअसल सुरजपुर जिले के दूरस्थ बिहारपुर इलाके के कई छोटे पुल पुलियों के उपर से पानी का बहाव हो रहा है, और बङे छोटे वाहन जान जोखिम मे डाल कर पुल पार कर रहे हैं।
(Video) जिनकी तस्वीरे भी आ रही है. तस्वीरों में साफ देखा जा रहा है कि कैसे बहते सैलाब के बीच यात्रियों की जान जोखिम में डालकर बस पुल को पार कर रहा है. कुछ दिन पहले एक शख्स पानी में बहते बच गया. वह अपनी साइकिल से बहते पानी के बीच से पुल को पार कर रहा था. पानी की तेज धार के बीच फंस गया. जैसे-तैसे लोगों ने उसे बचाया. ऐसे में इन अंदरूनी दुरस्थ इलाको में बारिश की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन प्रशासन को भनक नही लग रही.
जिले के एडिशनल एसपी हरिश राठौर ने दावा करते हुए बताया कि जिन क्षेत्रों में जलभराव वाले पुल पुलिए है. वहां पर आवागमन रोकने के लिए स्थानिय पुलिस को निर्देशित कर दिया गया है. बहरहाल जिले के दूरस्थ और अंदरुनी इलाको में छोटे पुल पुलियो की हालत इस बारिश में बेहद खराब है और लापरवाही बरतने की तस्वीरे भी सामने आ रही है.