क्राईम
Raipur: 88 दिन बाद पुलिस को मिली सफलता, घर का बेटा निकला कातिल, जमीन विवाद में उतारा परिवार को मौत के घाट, अब चारों आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। (Raipur) खुड़मुड़ा हत्याकांड में पुलिस ने सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को 88 दिन बाद सफलता मिली है। पुलिस ने खुलासा करते हुये बताया कि हत्याकांड के पीछे की वजह पारिवारिक जमीन संबंधी विवाद था।
(Raipur)गौरतलब है कि 21 फरवरी को थाना अमलेश्वर क्षेत्र के खुड़मुड़ा गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई है। जबकि इस घटना में बच्चा घायल हो गया था। बहरहाल पुलिस ने थाना अमलेश्वर में अपराध क्रमांक 144/2020 धारा 302, 307, 201 भादवि के तहत रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। और आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। (Raipur)बहरहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।