छत्तीसगढ़
CG: नक्सलियों की कायराना करतूत, सड़क निर्माण में लगे कई वाहनों में लगाई आग

पखांजुर। जिले के पखांजूर में नक्सलियों ने मसूंबों को एक बार फिर अंजाम दिया है। यहां सड़क निर्माण में लगे कई वाहनों को आगजनी कर दी है। नक्सलियों ने 2 पोकलेन, 1 ट्रैक्टर, 1 ग्रेडर, 1 ट्रक को आग लगा दिया है। बताया जा रहा है कि ये सभी वाहन सड़क निर्माण में लगे हुए थे।