विशेष

Us Presidential Election 2020 कौन होगा अमेरीका का अगला बॉस, अमेरीका में आज मतदान, दुनिया की टिकी निगाहें

वांशिगटन। (Us Presidential Election 2020) आज इतिहास में अमेरीका के लिए सबसे बड़ा दिन है. क्यों कि आज रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और डेमोक्रेटिक पार्टी के बाइडेन (Biden) की किस्मत आज जनता के हाथों में हैं.

(Us Presidential Election 2020) अमेरीका के नागरिक फैसला आज करेंगे किसके हाथों में अमेरीका की सत्ता जाएगी. अमेरिका (America) में आज 45वें राष्ट्रपति पद के लिए आज वोट डाले जाएंगे

(Us Presidential Election 2020) बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति (President Election) चुनाव के लिए नवंबर का पहला मंगलवार फिक्स होता है. इसलिए आज 3 नवंबर को. मतदान हो रहा है.

Bihar दौरे पर सीएम, 2 दिनों तक करेंगे चुनाव प्रचार, जानिए मुख्यमंत्री के दौरे से जुड़े सारे अपडेट

अमेरिका में Early Ballots Votes के तहत अमेरिका में चुनाव के दिन से पहले ही 10 करोड़ से अधिक लोग वोट डाल चुके हैं, जो कि अमेरिकी चुनाव इतिहास में एक रिकॉर्ड है. मंगलवार को 6 करोड़ और लोगों के वोट डालने की संभावना है.

EVM हुआ खराब, कई पोलिंग बूथों पर रूका मतदान, तो कहीं जुटी भीड़

अमेरिका (America) में मतदान स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 6 बजे शुरू होगा और रात 9 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. अगर भारतीय समय के मुताबिक बात करें तो अमेरिका (America) में आज दोपहर 3.30 बजे मतदान शुरू होगा और सुबह 6.30 बजे तक चलेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button