सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur news: यूरिया की किल्लत, किसानों का आक्रोश, बोले- क्या मेहनत होगी बर्बाद?

अंबिकापुर। (Ambikapur news) जिले के किसानों ने यूरिया की किल्लत को लेकर अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग को जाम किया है. आज काफी संख्या में किसान शासकीय खाद्य सोसाइटी खाद लेने पहुंचे थे. किसानों की बड़ी संख्या में मौजूदगी की वजह से सड़क पर चक्काजाम की स्थिति बन गई. जिसके बाद पुलिस और एसडीएम तत्काल मौके पर पहुंचे. एसडीएम खुद माइक लेकर किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. साथ ही किसानों को लाइन में लगाकर खाद वितरण करना शुरू किया गया.

(Ambikapur news) इधर किसानों को यूरिया देरी से मिलने की वजह से उनमें आक्रोश है. उनका कहना है कि अगर यूरिया का इंतजाम जल्दी नहीं हो पाया तो हमारे खेत पूरी तरह सूख जाएंगे. जिससे मेहनत पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी.

Raipur: जल्द शुरू होगा सर्विस लेन, राजधानीवासियों को मिलेगी राहत, विकास उपाध्याय ने CDC के अधिकारियों के साथ की बैठक,

(Ambikapur news) कृषि विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि भीड़ अधिक होने की वजह से किसानों को खाद सहीं समय पर उपल्बध नहीं हो पा रहा है. आगे किसानों पर ठिकरा फोड़ते हुए उन्होंने आगे कहा कि किसान खाद लेने में जल्दबाज़ी कर रहे हैं. इस वजह से किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रहा है.

 

Related Articles

Back to top button