Uncategorized

Raipur: जल्द शुरू होगा सर्विस लेन, राजधानीवासियों को मिलेगी राहत, विकास उपाध्याय ने CDC के अधिकारियों के साथ की बैठक,

रायपुर. (Raipur) संसदीय सचिव विकास उपाध्याय आज सुबह एक्सप्रेस हाई वे के सर्विस लेन की शुरूआत करने छत्तीसगढ़ डेवलपमेंट  कॉर्पोरेशन के एमडी संदीपन व अन्य कॉर्पोरेशन के तमाम अधिकारियों को मौके पर ही बुलाया. बैठक कर पूरे सर्विस लेन का दौरा किया.

(Raipur) उन्होंने रेलवे स्टेशन, अंडर पास गुढ़यारी वाला जो सर्विस लेन है. वहां से लेकर फाफाडीह चौक, फाफाडीह चौक बाजार से देवेन्द्र नगर सर्विस लेन, देवेन्द्र नगर से पंडरी सर्विस लेन को तत्काल खोलने का निर्देश दिया. जो कल आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री निवास में मनाया गया पोरा-तीजा तिहार, पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना

(Raipur) विकास ने बताया एक्सप्रेस वे का काम चल रहा है. इस वजह से सर्विस लेन बंद है और इसके चलते स्टेशन चौक, फाफाडीह चौक, मेकाहारा, देवेन्द्र नगर चौक का ट्रैफिक लोड बढ़ गया है। इसके खुल जाने से ट्रैफिक लोड कम होगा और लोग सर्विस लिंक से आ जा सकेंगे। साथ ही कोविड-19 लिए लगे एम्बुलेंस के लिये भी सुविधा होगी।

Related Articles

Back to top button