देश - विदेश

UP: जिस डॉक्टर का नर्स को थप्पड़ मारते हुए था वीडियो वायरल, सरकारी आवास में संदिग्ध हालत में मिला शव

रामपुर। (UP) डॉक्टर बीएम नागर का कुछ दिन पहले नर्स को थप्पड़ मारते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होते ही कलेक्टर ने डॉक्टर की सेवा समाप्त कर दी थी. लेकिन बाद में उनकी बहाली की गई. अब इनके सरकारी आवास में डॉक्टर का संदिग्ध हालत में शव मिला. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर पहुंच गए. (UP) इसके बाद सीएमएस ने डॉक्टर का शव प्राइवेट एंबुलेंस से उनके पैतृक गांव भिजवाने की कोशिश की, लेकिन तभी पुलिस आ गई और शव को सरकारी आवास पर ही रखा गया.

(UP) बाद में डॉक्टर बीएम नागर के परिजन मौके पर पहुंच गए और एसपी को लिखित में दिया कि हम शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को सौंपे जाने पर सवाल खड़ा हो गया है. कुछ दिन पहले ही डॉक्टर बीएम नागर ने अपनी जान को खतरा बताया था.

गौरतलब है कि दो हफ्ते पहले जिला अस्पताल में डॉक्टर बीएम नागर और एक नर्स में कहासुनी हुई थी. इस दौरान नर्स ने डॉक्टर को फिर डॉक्टर ने नर्स को थप्पड़ मारा था.

थप्पड़बाजी की घटना के बाद डॉक्टर बीएम नागर ने पुलिस अधीक्षक शुगन गौतम को चिट्ठी लिखकर अपनी जान को खतरा बताया था. अब उनकी संदिग्ध हालात में मौत पर बवाल शुरू हो गया है. वहीं जिला अस्पताल के सीएमएस आरके मित्तल ने कहा कि प्रथम दृष्टया ये नेचुरल मौत लग रही है, उनका बीपी-शुगर भी काफी बढ़ जाता था,

Related Articles

Back to top button