गरियाबंद

Tussle Between Representatives: जनप्रतिनिधियों के बीच खींचतान, गरीब परिवारों के राशन कार्ड का कार्यक्रम हुआ कैंसिल, निराश होकर लौटी ‘स्मृति ‘

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। (Tussle Between Representatives) देवभोग ब्लॉक के कोकसरा में जिलाध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर का स्वागत ग्रामवासियों ने बड़े उत्साह के साथ किया। स्मृति नीरज ठाकुर के हाथों गरीब परिवारों को राशन कार्ड का वितरण किया जाना था।

(Tussle Between Representatives) जनपद पंचायत अध्यक्ष नेहा सिंगल ने कहा कि ब्लॉक जनपद पंचायत की अध्यक्ष मैं हूं ,जब चाहे तब वितरण कर सकती हूं। राशन कार्ड में साइन करने के लिए मना किया। जिसके चलते जिला अध्यक्ष  नीरज ठाकुर का कहना था कि मैं स्वयं गरीब परिवारों के लिए राशन कार्ड बनवाई हूं और सभी को वितरित करना चाहती थी। तभी नेहा सिंघल ने कार्ड बांटने से मना कर दिया। जबकि स्मृति नीरज ठाकुर ने कोकसरा के हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण करना था, लेकिन जनप्रतिनिधियों के खींच तान के चलते राशन कार्ड वितरण करना रद्द हो गया। जिसके चलते स्मृति निराश होकर कोकसरा के सभी लोगों के साथ मिलने गई। (Tussle Between Representatives जिनका गांव वाले ने बाजे के साथ स्वागत किये और अपने समस्याओं को स्मृति नीरज ठाकुर को बताया और सभी लोगों ने कहा कि जब कांग्रेस कुछ करना चाहती है तो भारतीय जनता पार्टी मना कर रहे हैं तो भाजपा के सभी नेता आएं और सारी समस्याओं का समाधान करें।

TS Singhdeo’s statement: Sc /st का आरक्षण आबादी के हिसाब से नहीं, गुणा भाग की कोई गुंजाइश नहीं…. अरविंद नेताम के बयान पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की प्रतिक्रिया

जिलाध्यक्ष ने सभी जनता को कहा कि मैं आपके सभी राशन कार्ड के काम को कर चुकी हूं। आप स्वयं जनपद पंचायत जाकर अपना अपना राशन कार्ड ले लेना और उन्होंने सभी पेंशन धारी विकलांग लोगों के साथ बातचीत भी की। गांव में कोई भी समस्या होती है तो मुझसे तुरंत संपर्क करें। मैं आपके लिए हमेशा तत्पर रहूंगी। इस सभा में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button