बिलासपुर

‌Bilaspur: देखे क्यों आत्महत्या के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा बुजुर्ग, Video

मनीष@बिलासपुर। (Bilaspur) बेटे बहु से नाराज ससुर ने पानी की टंकी में चढ़कर की आत्महत्या की कोशिश की है । घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की  बन्नाक चौक पानी टंकी की है । जहां बुजुर्ग ससुर प्रदीप पांडे अपने बेटे और बहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाहते थे।  लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया। (Bilaspur) बुजुर्ग ने अपनी बहू पर चरित्रहीनता का आरोप लगाया है। और इसी आधार पर रिपोर्ट लिखना चाहता था।(Bilaspur)  पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला पहले न्यायालय में है।

Ajit Jogi की तस्वीरों को घरों से हटवाने का आरोप, अमित जोगी बोले- मैंने नहीं सोचा था कि पापा के एक फोटो से डर जाएगी सरकार

1 घंटे का ड्रामा

लिहाजा पुलिस ने इसमें पुलिस के द्वारा हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता।  इस बात से नाराज बुजुर्ग प्रदीप पांडे ने पानी की टंकी पर चढ़कर तकरीबन 1 घंटे तक ड्रामा किया। सेकेड पर इस ड्रामा को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। वहीं दूसरी तरफ बुजुर्गों ने  आत्महत्या करने की बात कही और टंकी से उतरने से मना कर दिया। काफी समझाने बुझाने के बाद आखिरकार पुलिस ने बुजुर्गों को नीचे उतारा गया। आखिरकार पुलिस ने समझा-बुझाकर हिदायत देते हुए उसे सकुशल घर भेज दिया।

Ajit Jogi की तस्वीरों को घरों से हटवाने का आरोप, अमित जोगी बोले- मैंने नहीं सोचा था कि पापा के एक फोटो से डर जाएगी सरकार

https://youtu.be/wj_f0hjedGI

Related Articles

Back to top button