देश - विदेश

Train Accident: 3 यात्रियों की मौत, गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतरी, बचाव दल मौके पर मौजूद

जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में बीकानेर एक्सप्रेस (15633) के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। सूत्रों के मुताबिक ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद 12 डिब्बों को नुकसान हुआ है।

जानकारी के मुताबिक राजस्थान के बीकानेर से शुरू हुई ट्रेन पटना होते हुए असम के गुवाहाटी जा रही थी। गुरुवार शाम करीब सवा पांच बजे जलपाईगुड़ी के मैनागुड़ी के पास यह हादसा हो गया। मैनागुड़ी में ट्रेन का स्टॉपेज नहीं था। घटना के समय बीकानेर एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी।

बीकानेर से ट्रेन में सवार कुल 1,200 यात्री सवार थे।  एक यात्री ने बताया कि अचानक झटके के बाद कई डिब्बे पलट गए।

NDRF के 100 जवान मौके पर मौजूद

जानकारी के मुताबिक कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है। घायलों को मैनागुड़ी और जलपाईगुड़ी जिला अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रेलवे पुलिस तलाशी एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) की दो टीमें भी सिलीगुड़ी से मौके के लिए रवाना हो रही हैं, जिसमें 100 जवान शामिल हैं।

हेल्पलाइन नंबर जारी

पूर्वी रेलवे ने राजस्थान (01512725942), असम (0361-2731621, 2731622, 2731623) और पश्चिम बंगाल (8134054999) के लिए आपातकालीन नंबर जारी किए हैं और 51 एम्बुलेंस को घटनास्थल पर मौजूद है। रेल मंडल प्रबंधक दिलीप कुमार सिंह कई शीर्ष अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। इस बीच, उत्तर बंगाल के सभी अस्पतालों को स्टैंडबाय पर रहने का निर्देश दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से फोन पर बात कर स्थिति का जायजा लिया. दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए रेलवे सुरक्षा आयोग द्वारा एक उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: