छत्तीसगढ़

CG: राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा आदिवासियों ने किया वन विभाग कार्यालय का घेराव, ये है वजह

लोरमी। दो युवकों की गिरफ्तारी को लेकर बेगा आदिवासियों ने वन विभाग के दफ्तर का घेराव किया है। बता दें कि बैगा आदिवासी राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र है। बेगा आदिवासियों का आरोप हैं कि वन विभाग की टीम ने अकारण आदिवासी उत्तम धुव और भागवत पट्टा को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक आदिवासियों ने वन विभाग की टीम पर आरोप लगाते हुए कहा है कि विभाग के लोग हमारे घर आए और महिलाओं से दुर्व्यवहार भी किया। बिना किसी कारण के वन विभाग की टीम ने उत्तम ध्रुव और भागवत पट्टा को गिरफ्तार कर लिया है।

500 की संख्या में आदिवासियों ने किया वन विभाग कार्यालय का घेराव

बताया जा रहा है कि 500 की संख्या में आदिवासी वन विभाग कार्यालय पहुंचे और घेराबंदी कर लिया है। गिरफ्तार युवकों को तत्काल रिहा करने की मांग की है। रिहा नहीं करने पर आदिवासियों ने कहा है कि घेराबंदी जारी रहेगा। इतनी बड़ी संख्या में गुस्साएं आदिवासियों को देखते हुए वन –विभाग की टीम ने इस बात की सूचना पुलिस को दी जिसके बात पुलिस गुस्साएं आदिवासियों को समझाने की कोशिश कर रही है।

Related Articles

Back to top button