छत्तीसगढ़

मुस्लिम समाज ने फिलिस्तीन के झंडे को लहराया, 5 गिरफ्तार

हृदेश केसरी@बिलासपुर। तारबाहर के खुदीराम बोस चौक में ईद मिलननबी के त्यौहार पर मुस्लिम समुदाय के द्वारा जुलूस के दौरान फिलिस्तीन के 5 झंड़ा लहराया गया. मामले में तारबहार पुलिस ने 5 लोगो को गिरफ्तार किया हैं। इनके खिलाफ धारा 196 के तहत कार्रवाई की गई। जो कि गैर जमानती धारा है।

आरोपियों का नाम

शेख समीर बक्स पिता शेख कलीम बख्श उम्र 20 वर्ष निवासी तारबाहर
फीदेल खान पिता अब्दुल रज्जाक उम्र 24 वर्ष निवासी तारबाहर
मोहम्मद शोएब पिता स्वर्गीय मोहम्मद आलम उम्र 23 वर्ष निवासी तारबाहर
शेख अजीम पिता शेख सलीम उम्र 19 वर्ष निवासी तारबाहर
शेख समीर पिता शेख मुल्तान उम्र 22 वर्ष निवासी तारबाहर।

Related Articles

Back to top button